मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने फिर से मिजाज बदला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। राज्य के 13 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में स्थान-स्थान पर बारिश होगी, जबकि कुछ जिलों में हल्के बादल बरसेंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिलों में कुछ जगह बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें