देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के चार पहाड़ी जिलों — देहरादून, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी (गढ़वाल मंडल) और बागेश्वर (कुमाऊं मंडल) — में आज अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अन्य 9 जिलों में भी गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, चार जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन सकती है। इन इलाकों में यात्रा कर रहे लोगों और स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बाकी जिलों में भी मौसम के मिजाज में बदलाव बना रहेगा और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
अगले 5 दिन नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है।
3 जुलाई: देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में व्यापक बारिश की संभावना
4 और 5 जुलाई: बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मानसून रहेगा सबसे अधिक सक्रिय
6 जुलाई: प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट
7 जुलाई: राज्य के सभी हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। चारधाम यात्रा पर जाने वालों को मौसम की जानकारी लेकर ही आगे बढ़ने की सलाह दी गई है।
