मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से लेकर रविवार (13 जुलाई) तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और राज्यवासियों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से लेकर रविवार (13 जुलाई) तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग देहरादून के मुताबिक आज, बुधवार को गढ़वाल मंडल के देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी। वहीं मंडल के बाकी जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी आज अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। शेष दो जिलों में भी अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक राज्यभर में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

10 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि शेष 9 जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा का अनुमान है।

11 जुलाई को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी गई है।

12 जुलाई को मानसून कुमाऊं क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय रहेगा। खासतौर पर नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

13 जुलाई को राज्य के 3 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश का अलर्ट है, जबकि 10 जिलों में कई स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

लगातार सक्रिय मानसून के कारण अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर थमने की संभावना नहीं है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें