नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बसंत विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का आरोप है कि विजय नाम का युवक पिछले दो सालों से—जब वह नाबालिग थी—उसे लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार बना रहा था। इस दौरान उसने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। आरोपी ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता से 3 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने सामाजिक बदनामी के डर से ये रकम दे दी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी की ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई। वह दोबारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और पैसे मांगने लगा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बसंत विहार थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रामपुर (उत्तर प्रदेश) से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है। पीड़िता को काउंसलिंग और कानूनी मदद मुहैया कराई जा रही है। साथ ही, इस मामले में तकनीकी सबूतों की भी जांच की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें