अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को किया निलंबित

हल्द्वानी। अतिथि शिक्षक के समायोजन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने निलंबित कर दिया है। यह जानकारी अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने पुष्टि की।

महेंद्र पटवाल, जो राजकीय इंटर कॉलेज, नैल में सहायक अध्यापक (गणित) हैं, ने 23 सितंबर को एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देहरादून में गेस्ट टीचर के समायोजन पर अपनी बात रखी थी। विभाग ने इस पोस्ट पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा, जिसे उन्होंने लिखित रूप में प्रस्तुत किया। लेकिन 27 सितंबर को उन्हें निलंबन आदेश का पत्र प्राप्त हुआ।

पटवाल ने बताया कि यह आदेश अपर निदेशक द्वारा जारी किया गया है। इस पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व संगठन मंत्री पुष्पेश सांगा ने कहा कि यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है और विभाग ने गेस्ट टीचर के दबाव में यह निर्णय लिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें