- रूद्रपुर। हल्द्वानी रोड पर नैनीताल जिले की सीमा पर कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। जिससे सड़क पर गुजर रहे वाहन रुक गए। सूचना पर दमकल विभाग सिडकुल और हल्द्वानी से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार तीन लोगों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस को दोनों वाहनों में सवार लोग नहीं मिले। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।