दशहरा मेले के समापन के बाद युवकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट से फैली दहशत

मसूरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दशहरा मेले के समापन के बाद लौट रही भीड़ के बीच पिक्चर पैलेस चौक पर दो युवकों के गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में तीन युवक घायल हो गए, जबकि मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ उस समय पिक्चर पैलेस चौक की ओर बढ़ रही थी, जब अचानक दो अलग-अलग गुटों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में बात गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गई। हालात इतने बिगड़ गए कि आसपास मौजूद परिवार अपने बच्चों को लेकर मौके से निकलने लगे।

सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर कुलड़ी चौकी ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं कराई गई है, इसलिए अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि त्योहारों और मेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त को और मजबूत किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर तुरंत पुलिस बल भेजा गया था और स्थिति को जल्द ही काबू में ले लिया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

Ad

सम्बंधित खबरें