
उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली तहसील में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुलसारी पहुंचे और राहत शिविर में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और राहत राशि के चेक भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि प्रभावितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और पुनर्वास की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
बादल फटने के कारण लगभग 15 किलोमीटर के क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है। बीआरओ और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की जेसीबी मशीनों से सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि इस हादसे में अब तक एक युवती का शव बरामद हुआ है। वहीं, चेपड़ों बाजार क्षेत्र में एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
प्रशासन और बचाव टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, जबकि बुनियादी ढांचे की बहाली का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
