विवाहिता को प्रेमी के साथ रहने की कोर्ट की इजाजत के बाद परिजनों का हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ।

राजस्थान के दौसा जिले में बैजूपाड़ा पंचायत समिति के गांव अलीपुर में विवाहिता को प्रेमी के साथ रहने की कोर्ट की इजाजत के बाद परिजनों का हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ।

दरअसल यहां एक विवाहिता पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां महिला ने प्रेमी के संग रहने की इच्छा जताई तो कोर्ट ने उसे प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी। यह बात महिला के ससुराल परिवार को नागवार गुजरी और परिवार के लोग पानी की टंकी पर चढ़कर लटक गए।

लगभग आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम में ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने महिला को दस्तयाब करके सीधा कोर्ट में पेश कर दिया और परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।

नाराज ससुराल पक्ष के लोग जहां पानी की टंकी पर जा चढ़े, वहीं महिला का चाचा ससुर टंकी पर चढ़कर पाइप के सहारे नीचे लटक गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की समझाइश के बाद टंकी पर चढ़े लोगों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

Ad

सम्बंधित खबरें