कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता की**

 

*देहरादून, 24 फरवरी:* प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति को जांचा और अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कृषि में स्वीकृत बजट 201 करोड़ रुपए के सापेक्ष 154 करोड़ रुपए खर्च हो चुका है और शेष बजट भी शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने उद्यान विभाग के बजट की भी समीक्षा की और उद्यानों को हार्टी टूरिज्म के रूप में विकसित करने के दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को योजनाओं के लाभ तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश में हार्टी टूरिज्म के लिए उद्यानों को विकसित करने का आदेश भी दिया। बैठक में कृषि मंत्री के साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

Ad

सम्बंधित खबरें