*एम्स, ऋषिकेश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ आयोजित साइकिल रैली**

*एम्स, ऋषिकेश: नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन ने एम्स, ऋषिकेश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली में देशभर के 130 से अधिक मेडिकल संस्थानों के युवा चिकित्सक और स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं।

यह रैली एनएमओ की 43वीं राष्ट्रीय एकेडमिक कांफ्रेंस के अंतर्गत आयोजित की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को प्रसारित करना है। रैली के आयोजन में स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिया गया।

साइकिल रैली के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर, एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर गंभीरता से सोझाया। उन्होंने साइक्लिंग को बेहतर माध्यम मानकर बीमारियों से बचाव की अहमियत पर जोर दिया।

रैली का आयोजन दो दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय एकेडमिक कांफ्रेंस के तहत किया गया है, जो एम्स, ऋषिकेश में शनिवार को शुरू होगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।

इस साइकिल रैली को देहरादून से सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रैली का स्वागत करने वाले अन्य अधिकारी उपनिदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित परासर, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. पूजा भदौरिया, डॉ. कमलेश, डॉ. करण, डॉ. तेजप्रकाश मित्तल, डॉ. मोहित, डॉ. नमन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Ad

सम्बंधित खबरें