उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार आगामी विधानसभा सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से प्रस्तावित अनुसार यह सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ही आयोजित होगा।
19 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अब तक 32 विधायकों की ओर से कुल 547 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं, जो सत्र के दौरान सदन में उठाए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हाल ही में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा, तकनीकी, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस बार का विधानसभा सत्र NEVA (National eVidhan Application) के तहत डिजिटल माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसके लिए ITDA को विशेष तकनीकी तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही, संचार कंपनियों की मदद से हाई-स्पीड इंटरनेट और पूरे परिसर में Wi-Fi सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस विभाग को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।
बिना अनुमति किसी भी वाहन को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
मंत्रियों और विधायकों की सिफारिश पर केवल दो-दो आगंतुकों को ही प्रवेश पत्र जारी होंगे।
परिसर में स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु बनी रहे इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सत्र का संचालन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र में राज्यहित के कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी।
