बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 चौराहा से पहले स्थित गंदे नाले में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 चौराहा से पहले स्थित गंदे नाले में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव के मुंह पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। शव के पानी में फुलने के कारण उसकी शिनाख्त में कठिनाई हो रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना क्षेत्र में भय और चिंता का कारण बन गई है। पुलिस अब शव के पहचान और हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Ad

सम्बंधित खबरें