हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुभाष नगर और श्मशान घाट के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रविवार तड़के सुबह करीब 5 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क पर पैदल चल रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन मौके से फरार हो गया। युवक की हालत इतनी गंभीर थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लाया गया, जहां पहचान की कोशिशें की गईं लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लालकुआं कोतवाली पुलिस के मुताबिक, हादसे के वास्तविक कारणों और मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
