अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर पति ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया और कीटनाशक का सेवन कर लिया।

हल्द्वानी।अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर पति ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया और कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस घटना ने रिवार के बीच झगड़े का रूप ले लिया। पुलिस ने मामला शांत कराने के बाद युवक को अस्पताल भर्ती कराया है।
कमल और कमला के बीच किसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद कमला मायके चली गई। कमल ने इसके बाद शराब पी और फिर कीटनाशक लेकर बेस अस्पताल के बाहर पी लिया। कमल ने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी और परिवार को दी, जिससे परिवार के सदस्य अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। यहां पर परिवार के सदस्य आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने लगे और सड़क पर हंगामा शुरू हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने कमल को बेस अस्पताल के अंदर दाखिल कराया, लेकिन वह अस्पताल से भाग गया। अंततः उसे पकड़कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें