केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों का ऐलान नहीं किया गया है।

मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों में बीजेपी को हराने के बाद कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में भी अपनी जीत दर्ज करवाना चाहिए। जबकि दूसरी ओर, पिछले दो उपचुनावों में हार का मुंह देख चुकी बीजेपी केदारनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज कराना चाहेगी।

चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, 22 अक्तूबर को उपुचनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर तक होगा। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर होगी। केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी।

केदारनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज करने को बीजेपी और कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में करीब-करीब आधा दर्जन उम्मीदवार हैं।

दोनों ही पार्टियां प्रत्याशी चयन के लिए प्लानिंग के साथ काम कर रही है। सूत्रों की बात मानें तो प्रत्याशी चयन के लिए उम्मीदवार की लोकप्रियता के साथ ही सर्वे को भी आधार मानकर प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा। इसको लेकर पार्टी हाईकमान से भी चर्चा की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें