पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल दूसरा फरार

रुड़की। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। घायल आरोपी को तत्काल उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

घटना की शुरुआत मंगलवार सुबह उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि रोलहेड़ी गांव के पास जंगल में कुछ गौ तस्कर छिपे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश शुरू की। इसी दौरान कुछ लोग जंगल में संदिग्ध गतिविधि करते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नोशाद (35 वर्ष), पुत्र इसाक, निवासी सिकरौढ़ा, थाना भगवानपुर के पैर में गोली लग गई। घायल होकर वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसके साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। नोशाद के खिलाफ पूर्व में भी गौ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। घायल बदमाश से पूछताछ के लिए अधिकारी सिविल अस्पताल भी पहुंचे। फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है और पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अब नोशाद के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित गैंग हो सकता है, जो गौ तस्करी में लंबे समय से सक्रिय है। इस दिशा में भी पूछताछ और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें