नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और वार

देहरादून। दून पुलिस ने नशा तस्करों पर एक और वार किया हैं। दून पुलिस ने 260 प्रतिबन्धित अवैध नशीली गोलियो के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मादक, नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा, मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत निरंजनपुर फल मण्डी के पीछे स्थित खाली ग्राउण्ड से 260 प्रतिबन्धित अवैध नशीली गोलियाँ के साथ 01 नफर अभियुक्त फिरोज पुत्र जलील अहमद निवासी नगर निगम कालोनी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पटेलनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें