साढ़े तीन लाख से अधिक की अवैध स्मैक के साथ एक और नशा सप्लायर गिरफ्तार

कोटद्वार, पौड़ी। 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को लगातार सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। कोतवाली कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैंकिंग के दौरान भाबर क्षेत्र के ग्राम नंदपुर, पो0 पदमपुर, मोटाढाक, कोटद्वार निवासी नशा तस्कर सागर नेगी पुत्र दीनदयाल सिंह नेगी को 3.60 लाख रुपए की 10.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू, उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, कानि हरीश सीआईयू शामिल थे।

Ad

सम्बंधित खबरें