एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को स्कूटी से तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया

 

 

 

हल्द्वानी  एसएसपी  प्रहलाद मीना द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना  तथा चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेशो के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ० के दिशा निर्देशन में थाना काठगोदाम व जनपद की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा सामूहिक रूप से हाइडिल गेट के पास शिव मंदिर वाली गली दमुवा काठगोदाम के पास चेकिंग के दौरान 30 वर्षीय एक व्यक्ति कमल बिष्ट, निवासी दमुवाढुंगा काठगोदाम जिला नैनीताल को स्कूटी से स्मैक की तस्करी करते हुए स्मैक की 9.60 ग्राम मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना काठगोदाम में एफआईआर न. 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक पुलिस कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना काठगोदाम कानि. प्रेम प्रकाश थाना काठगोदाम 2. कानि. अरविंद कार्की कानि0 अमनदीप सिंहकाo राजेंद्र जोशी 5. कानि सोनू सिंह (एनटीएफ) शामिल रहे

 

 

Ad

सम्बंधित खबरें