एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पिरान कलियर के गेस्ट हाउस में जिस्म फरोशी के गोरख धंधे का भांडा फोड़ करते हुए 8 महिलाओं सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पिरान कलियर के गेस्ट हाउस में जिस्म फरोशी के गोरख धंधे का भांडा फोड़ करते हुए 8 महिलाओं सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

बता दें कि पिछले काफी समय से थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत होटल/गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में एसपी देहात व सीओ रुड़की के निकट प्रयवेक्षण में टीमें गठित कई गई थी। जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत देह व्यापार की सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मार कर 11 पुरुषों और 7 महिला अभियुक्त अनैतिक देह व्यापार व 01 महिला अभियुक्त 144 बीएनएस (व्यक्तियों का दुर्व्यपार) को आपत्तिजनक सामग्री के साथ धर दबोचा गया। आरोपियों द्वारा देह व्यापार हेतु लाई गई नाबालिक का रेस्क्यू कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0स 302/24 धारा 3/4/5/6/7 देह व्यापार अधिनियम व 17/18 पोक्सो अधिनियम व 144 बी एन एस दर्ज किया गया। मुख्य अभियुक्त मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था जिसके विरुद्ध थाने पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें