हल्द्वानी में एक सेना जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 39 वर्षीय उमेश सिंह नगरकोटी, जो मूल रूप से कांडा, बागेश्वर के निवासी थे, छुट्टी बिताने के बाद 14 दिन पहले अपनी यूनिट को वापस लौटे थे। हालांकि, वह अपनी यूनिट में शामिल नहीं हुए और फिर 14 दिन बाद अचानक अपने घर लौट आए।
घर पहुंचने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा, लेकिन यह सवाल उठता है कि वह छुट्टी के बाद 14 दिन तक कहां रहे।
उमेश की तैनाती वर्तमान में सिलिगुड़ी, सिक्किम में थी। उनके भाई कुंदन सिंह नगरकोटी के अनुसार, उमेश ने 15 दिन की छुट्टी पूरी की थी और 6 अक्टूबर को हल्द्वानी से सिक्किम के लिए निकल पड़े थे, लेकिन वह अपनी यूनिट में नहीं पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।