हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी कर मारपीट करने वाले 02 आरोपी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार*

उधमसिंहनगर के हिस्ट्रीशीटर रह चुके है दोनों, युवक पर धारदार हथियार से किया था वार*

हल्द्वानी

दि0-20.07.2024 को वादी श्री अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा *नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध* में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर *एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0* पंजीकृत किया गया।

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए *श्री प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में *वांछित अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी* हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास के *सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व पतारसी– सुरागरसी* की गयी एवम अन्य माध्यम से इस क्रम में पुलिस द्वारा *दि0 24.07.2024 को 02 आरोपियों गिरफ्तार* किया जा चुका है, एवं घटना में मुकदमा वादी व उसके साथियों पर *तलवार से हमला करने वाले 02 फरार अभियुक्तों को पुलिस व एसओजी टीम* द्वारा *दि0 26/07/2024 को मुक्त विश्व विद्यालय के पास से गिरफ्तार* किया गया है।

*उक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद* की गयी है।
जांच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त *सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट जो वर्ष 2022 में एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में मारपीट के मामले में जेल* गया था उस दौरान उसकी उक्त दोनों से मुलाकात हुई थी।
जहाँ से उनकी आपस में दोस्ती हो गयी और दिनांक- 20/07/2024 को नुमाईश मैदान में हुई *घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभियुक्त अपनी स्कार्पियो कार से फरार* हो गये थे।
*आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है* जिसके विरूद्ध जनपद उ0सि0नगर में *हत्या के प्रयास, लूट, बल्वा, मारपीट, अस्लाहों की तस्करी आदि के कुल 15 अभियोग पंजीकृत* हैं।

*अभियुक्त सिमरनदीप सिंह थाना पुलबट्टा जनपद उ0सिं0नगर का हिस्ट्रीशीटर* है जिसके विरूद्ध *हत्या के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा अधि0, गैंगस्टर अधि0 के तहत जनपद उ0सिं0नगर में कुल 15 अभियोग पंजीकृत हैं।*
*उक्त दोनों व्यक्ति हार्डकोर अपराधी हैं।*
*इस सम्बन्ध में हल्द्वानी में सक्रीय गिरोह का बाहरी जनपदों के अपराधियों के साथ सांठ-गांठ होनी पायी गयी है।*

उपरोक्त सम्बन्ध में *अपराधियों के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विशेष अभियान* चलाये जाने और *घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।*

*उत्साहवर्धन-*

SSP NAINITAL द्वारा उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500/-रू0 ईनाम की घोषणा की गयी है।

*गिरफ्तारी-*

1- सिमरनदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम अनजनियां फार्म थाना पुलभट्टा उ0सिं0नगर।

2- आशुतोष भण्डारी उर्फ आशु पुत्र भूपाल सिंह भण्डारी निवासी लालपुर किच्छा उ0सिं0नगर

*गिरफ्तारी टीम-*

1-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद- कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 दिनेश जोशी- कोतवाली हल्द्वानी
3- उ0नि0 संजीत राठौर- एस0ओ0जी0 प्रभारी
4- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव- एस0ओ0जी0
5-हे0कानि0 हेमन्त लुंठी एस0ओ0जी0
6- कानि0 बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
7-कानि0 चन्दन नेगी एस0ओ0जी0
8-कानि0 राजेश बिष्ट एस0ओ0जी0 (सर्विलांस)
9-कानि0 अरविन्द एस0ओ0जी0(सर्विलांस)

 

Ad

सम्बंधित खबरें