बीते दिवस जितेन्द्र सिंह रावल पुत्र स्व0 मोती सिंह रावत निवासी छड़ैल शिव शक्ति विहार थाने में तहरीर दी कि दिनांक 01-0-24 को समय करीब 10 बजे प्रातः अपने परिवार के साथ जनेऊ संस्कार में चकलुवा गये थे और उस दौरान घर की चाबी उन्होने घर के आंगन में छिपाकर रखी थी, अज्ञात चोर द्वारा उसी चाबी का प्रयोग कर उसी दौरान उनके घर में उनकी माता के कमरे में रखी अलमारी से उनकी माता की पुस्तैनी सोने की नथ, नगदी करीब 3/4 हजार रूपये व कुछ कागजात जो एक डिब्बे में रखे थे को डिब्बा सहित चोरी कर ले गया जिसकी इस सम्बंध में एफ0आई0आर0 नं0-26/24 सुसंगत धाराओं में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक संजीत राठौर चौकी प्रभारी आरटीओ के सुपुर्द* की गई।
*घटना के अनावरण का विवरण* – उपरोक्त अभियोग के *कुशल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन* व *अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण*, *थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में विवेचक उ0नि0 संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 रोड़* द्वारा मय टीम के *आस-पास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक* की गयी तो घटना के दिन एक संदिग्ध व्यक्ति वादी के घर के आस-पास टहलता हुआ नजर आया, किन्तु उस दिन बारिश होने के कारण चेहरा स्पष्ट नही दिख रहा था। अन्य जाँच अथक प्रयास के तत्पश्चात *दिनांक 04-02-24 को एक युवक को घर से चोरी हुई सोने की नथ आदि के साथ गिरफ्तार* किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता* -मनोज आर्या उर्फ मुंशी पुत्र देवी दयाल उम्र 27 वर्ष
निवासी बैलपोखरा बन्दरजूड़ा वैलपड़ाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल।
*बरामदगी का विवरण*-
1. एक अदद पीली धातु की नथ वजनी करीब 4 तोला कीमत करीब 2.4 लाख रू0
2. नगदी-2230 रूपये
3. वादी की माता जी का आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड आदि।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0एफ0आई0आर0 नं0-69/18 धारा-380/411 भादवि थाना मुखानी,
2. मु0एफ0आई0आर0 नं0-158/20 धारा-379/411 भादवि थाना मुखानी,
3. मु0एफ0आई0आर0 नं0-313/22 धारा-380/411 भादवि थाना मुखानी,
4. मु0एफ0आई0आर0 नं0-219/23 धारा-380/457/411 भादवि थाना मुखानी
*अनावरण पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक थाना मुखानी
2. उ0नि0 संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ रोड़
3. हे0 का0 इसरार नवी सीसीटीवी सर्विलांस पुलिस कार्यालय।
4. का0 रवीन्द्र खाती चौकी आरटीओ
5. का0 महबूब अली थाना मुखानी
6. का0 मनीष उप्रेती चौकी आरटीओ