लालकुआं क्षेत्र से एक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद*

 

लालकुआं
*प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम करने तथा पंजीकृत अभियोगों का *त्वरित अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी* तथा संपत्ति बरामदगी कराए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमति संगीता सीओ लालकुआं* के पर्यवेक्षण तथा *श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के नेतृत्व मे थाना लालकुआं चौकी हल्दूचौड़ पुलिस टीम द्वारा *01 शातिर चोर को चोरी के समान के साथ* गिरफ्तार किया गया।

दि0- 09/08/24 को वादी श्री राजीव कुमार हाल निवासी टेक्नीशियन जे0 आर0 प्रा0 लि0 मय एक चोर (*नीरज कुमार पुत्र गंगा राम निवासी मोटा हल्दू लालकुआं*) व चोरी के सामान के चौकी उपस्थित आये जिनके द्वारा बताया कि नीरज उपरोक्त भवानीपुर में लगे उनके टावर से केविल, क्रैकिंग आदि काटकर चोरी करके ले जा रहा था जिसे लेकर चौकी आये, जिसके पश्चात चौकी पुलिस द्वारा BNSS के प्रावधानों का पालन करते हुए उक्त नीरज को पुनः *गिरफ्तार कर इसके पास से बरामद कट्टे की तलासी ली तो उसमें चोरी का सामान 1 क्रैकिंग,व केविल के टुकड़े कटी हुई* अवस्था मे आदि सामान बरामद हुआ जिसे जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लेकर नीरज उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *FIRNO- 155/2024 U/S 303(2),317(2) भारतीय न्याय संहिता* पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश कराया जा रहा है।
नीरज कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी सहित अन्य के कुल 04 अभियोग पंजिकृत है।

*पुलिस टीम-*
1- उ0 नि0 गौरव जोशी
2- उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
3- कानि0 संजय कुमार
4- का0 अनिल शर्मा

Ad

सम्बंधित खबरें