देहरादून। राजधानी के सहसपुर थाना क्षेत्र से दुस्साहसिक घटना सामने आई है। यहां क्राइम बांच के अधिकारी बनकर घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक कर नगदी, आभूषण लूट और घर के बाहर खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गए। चारों आरोपी कारोबारी की स्कूटी पर फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस लुटेरों की तलाश मंे जुट गई है। बीती देर रात करीब डेढ़ दो बजे के आसपास खुशहालपुर निवासी फुरकान अहमद के मकान की छत के रास्ते चार बदमाश घर में घुस गए। फुरकान, उनकी पत्नी, भतीजा, भतीजी और दो बेटियां बरामदे में सोए हुए थे। सभी बदमाश तमंचे की नोक पर परिजनों को कमरे में ले गए और खुद को ब्रांच के अधिकारी बताकर फुरकान को नशा कारोबारी और बदमाश बताकर धमकाने लगे। कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उसके घर पर लाखों रूपए के गहने और नगदी होन की सूचना मिली है जिसके बाद उन्होंने परिजनों को डराने के मकसद से गद्दे और सोफे की सीटें फाड़नी शुरू कर दी। बदमाशों ने फुरकान की पत्नी को छोड़कर सभी के हाथ बांध दिए। इसके बाद उन्होने छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और फुरकान की पत्नी को तिजोरी वाले कमरे में चलने को कहा। तिजोरी खोलने के बाद बदमाशों ने उसमें से करीब 80 हजार की नगदी और आभूषण निकल लिए। बदमाश कमरे का दरवाजा बंद कर फुरकान अहमद की स्कूटी लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर एसपी देहात लोकजीत सिंह, सीओ विकासनगर भास्कार लाल शाह और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस में सूचना दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024