तेज रफ्तार 14 टायर्स ट्रक ने बाइक सवार मिल कर्मचारी को कुचला मौके पर हुई मौत

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास स्थित सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य द्वार पर गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार 14 टायर्स ट्रक ने बाइक सवार मिल कर्मचारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक की पहचान दीपक सिरोही के रूप में हुई, जो सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत थे और मिल परिसर के अंदर स्थित न्यू कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि दीपक फैक्ट्री से शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद बाजार गए थे। घर लौटते वक्त जब वे फैक्ट्री गेट के पास पहुंचे, तभी मिल से बाहर निकल रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक ट्रक के टायरों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और एम्बुलेंस करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची, जिससे समय रहते मदद नहीं मिल सकी। इस देरी को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला। दीपक की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले ही दीपक की शादी हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

Ad

सम्बंधित खबरें