रात्रि में घर से लैपटॉप एवं मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे में आया पुलिस की गिरफ्त में, चोरी का सामान किया बरामद*

हल्द्वानी

 

दिनांक 23.11.2023 को वादिनी निवासी- शिवाजी कालोनी डहरिया हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई कि दिनांक 19-11-23 की रात्रि में उनके *घर से HP कम्पनी का लेपटॉप और एक आईटेल कंपनी का मोबाईल चोरी* अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया है।

वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मामले में धारा-380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह को सुपुर्द की गई।

*मामले के शीघ्र खुलासे व बरामदगी हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम गठित किए जाने हेतु एसपी सिटी हरबंश सिंह को निर्देशित* किया गया।

निर्देश पर *पुलिस टीम द्वारा चोरी किये सामान की तलाश हेतु आस-पास के सीसीटीवी खंगाले गए, संदिग्धों से पूछताछ* पर दिनाँक- 24/11/2023 को पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त *01 व्यक्ति को* तरण ताल हल्द्वानी के पास से *चोरी किए गए लैपटॉप व मोबाईल के साथ गिरफ्तार* किया गया।

*बरामदगी*

1- HP कम्पनी का लैपटॉप

2- मोबाईल itel कंपनी का

*गिरफ्तारी-*

(1) मुकेश कुमार वर्मा उम्र- 32 वर्ष पुत्र विष्णु वर्मा निवासी नयागांव जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हर निवासी जजीकोट के पास हल्द्वानी।

*गिरफ्तारी टीम:-*

1- SI सुशील जोशी चौकी प्रभारी टीपी नगर।

2- SI जगदीप सिंह चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव

3- SI त्रिभुवन सिंह चौकी प्रभारी गन्ना सेंटर

4- का0 तारा राणा

5- का0 नवीन राणा

6- का0 राजेश सिंह सर्विलांस

Ad

सम्बंधित खबरें