एसएसपी के निर्देश पर जनपद स्तर पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान* *150 मकानों का किया सत्यापन, कार्यवाही की जद में आए 74 मकान मालिक*

किरायेदार सत्यापन न कराने पर ठोका 7 लाख 40 हजार का जुर्माना*

हरिद्वार

जनपद में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में रायपुर क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान करीब 150 मकानों का सत्यापन किया गया जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न पाए जाने पर 74 मकान मालिको पर 7,40,000/सात लाख चालीस हजार रूपये का जुर्माना किया गया व संदिग्ध पाए जाने पर 52 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट 14250 के चालान किए गए।

इसके अतिरिक्त बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिलों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर 17 मोटरसाइकिल को सीज किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें