भराड़ीसैंण (गैरसैंण), 21 अगस्त। उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण की पहल पर ब्रह्माकुमारी संस्था गैरसैंण व श्रीनगर की बहनों ने सभी माननीय विधायकों को रक्षा सूत्र बांधे। इस अनूठी पहल का उद्देश्य विधायकगणों को स्नेह और आत्मिक सुरक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र प्रदान करना था। इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायकों से आध्यात्मिक मार्गदर्शन और जीवन में सकारात्मकता के महत्व पर भी चर्चा की। रक्षा सूत्र बांधते हुए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना की। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निदेशक मेहर चन्द भाई ने नशा मुक्ति से सम्बन्धित रिपोर्ट की प्रति भी भेंट की व प्रदेश के सभी विधायक गणों ब्रह्माकुमारी केन्द्र माउंट आबु आने का निमन्त्रण भी दिया कार्यक्रम के दौरान विधायकगणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आत्मिक बल और मानसिक शांति प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा, “रक्षा सूत्र का यह अनुष्ठान हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। ब्रह्माकुमारी बहनों के माध्यम से आज हम सबने आत्मिक ऊर्जा प्राप्त की है, जो हमारे समाज और प्रदेश की सेवा में और भी ऊर्जा भरने का कार्य करेगी।” इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने ब्रह्माकुमारी संस्था का विशेष आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। यह कार्यक्रम सभी माननीय विधायकों के लिए एक स्मरणीय अनुभव साबित हुआ, जो उनके आत्मिक और सामाजिक जीवन में एक नई दिशा प्रदान करेगा।
सम्बंधित खबरें
आयुक्त दीपक रावत ने पर्यटन आवास गृह भीमताल में लगभग 50 लाख की लागत से बाखली एवं ओपन रेस्टोरेंट का शुभारम्भ किया।
August 21, 2024
दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी युवक को 20 वर्ष कठोर कारावास और 15 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई
August 21, 2024
राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद अब सभी भर्तियों के विज्ञापन बदलेंगे
August 21, 2024
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन केदारनाथ की विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत और चंपावत के पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
August 21, 2024
दून पुलिस ने फिर लौटाई परिवार की मुस्कान बिछडों को परिवारजनो से मिलवाकर दून पुलिस ने लौटाई परिवार की मुस्कान
August 21, 2024
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग और टिहरी में कई वाहन मलबे के नीचे दब गए और कई मवेशी भी प्रभावित
August 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ कार ने इरिक्शा को मारी टक्कर चार की मौत
August 21, 2024