जनसुनवाई में आयुक्त रावत ने शिकायतों का समाधान किया,

 

हल्द्वानी, 24 फरवरी 2024 – कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, आदि से सम्बन्धित आई। जनसुनवाई में आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को तलब कर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

**किसानों को सम्मान निधि की सत्यापन की अपील:**
आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों द्वारा केवाईसी सत्यापन का कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है लेकिन कुछ किसानों द्वारा केवाईसी सत्यापन नहीं कराने से किसान सम्मान निधि सम्बन्धित किसानों के खातों में नहीं आती है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का अपडेशन अवश्य करें।

**कूड़े का प्रबंधन में सुधार की मांग:**
आयुक्त ने हल्द्वानी शहर को डस्टबिन फ्री शहर की ओर बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था शहर के प्रत्येक वार्डो तक सुनिश्चित करनी होगी। आयुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर में डस्टबिनों की संख्या न्यून करने के साथ ही घरों से कचरा उठाने की व्यवस्था को मजबूत करें।

Ad

सम्बंधित खबरें