10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण का प्रयास

हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई। यह घटना तब हुई जब छात्रा रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी। स्कूटी सवार एक युवक और उसके साथी ने बीच रास्ते में छात्रा को जबरदस्ती स्कूटी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। हालांकि, छात्रा के पिता ने समय रहते हालात को भांप लिया और तत्परता दिखाते हुए पीछा कर युवकों को भागने पर मजबूर कर दिया।

छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है और हर दिन आवास विकास क्षेत्र में कोचिंग जाती है। 30 अगस्त को वह जब ट्यूशन जा रही थी, तभी स्कूटी पर सवार एक युवक ने उसे रास्ते में रोका और अपने साथी की मदद से उसे जबरन स्कूटी में बैठाकर भगाने लगा।

परिजनों को जैसे ही घटना की भनक लगी, छात्रा के पिता तुरंत मौके पर पहुंचे और स्कूटी का पीछा किया। खुद को पीछा होता देख आरोपी छात्रा को बीच रास्ते में उतारकर फरार हो गए।

छात्रा ने परिजनों को बताया कि आरोपी पहले भी उसे परेशान करता रहा है। कुछ दिन पहले उसने छात्रा को जबरन एक ताबीज दिया और कहा कि अगर इसे नहीं पहना या किसी को कुछ बताया तो वह और उसके परिवार को जान से मार देगा।

पिता ने इस बारे में आरोपी को समझाने की भी कोशिश की थी और उसके घर जाकर परिवार के सामने बात रखी थी, लेकिन कुछ दिन शांत रहने के बाद युवक ने दोबारा छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया।

छात्रा के पिता की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें