हल्द्वानी में आरटीओ द्वारा सत्यापन करवाने के बावजूद ऑटो चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऑटो चालक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के सत्यापन के बाद भी वे यूनिफॉर्म और आई कार्ड पहनकर चल रहे हैं, लेकिन फिर भी सीपीयू और पुलिस कर्मी उन्हें जगह-जगह रोककर सत्यापन के नाम पर परेशान कर रहे हैं और चालान काट रहे हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि आरटीओ द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान में पुलिस सत्यापन भी साथ में किया जाना था, लेकिन कई ऑटो चालकों का पुलिस सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, जिससे उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया था और इसके लिए तीन और दिन का समय दिया गया है। इस तीन दिन के समय में सभी ऑटो चालकों का आरटीओ और पुलिस सत्यापन पूरा किया जाएगा। इसके बाद, व्यापक पैमाने पर ड्रेस कोड, आई कार्ड और दस्तावेजों की चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
सम्बंधित खबरें
मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव की उपस्थिति में इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे तथा पंजाब नेशनल बैंक के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया गया
December 10, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से शैक्षिक भ्रमण के लिए आये विद्यार्थियों ने भेट की।
December 10, 2024
राज्य के चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में ठहरने पर किराये में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी- मुख्यमंत्री*
December 10, 2024