
बागेश्वर। थाना कांडा पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने आज संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिये जागरुक किया। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, थाना कांडा पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से थाना कांडा क्षेत्रान्तर्गत बाजारों/कस्बों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
