बस अड्डे से रेल्वे स्टेशन जाने वाली सड़क का बुरा हाल

कोई सुध लेवा नहीं न नेता न अधिकारी

हल्द्वानी। शहर के केएमओयू स्टेशन को जाने वाला मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। विभाग ने सड़क पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी है जिस कारण से लोगों को धूल धकड़ से सामना करना पड़ रहा है। पेंच वर्क के नाम पर सड़क के गड्ढों में मिट्टी डाल दिए जाने से लोगों में खासा रोष भी देखने को मिल रहा है।वर्कशॉप लाइन से लेकर केएएमओयू स्टेशन की ओर जाना वाला मार्ग शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग है। इस सड़क पर वाहनों का आवागम सबसे ज्यादा है। वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क भी लंबे समय से जर्जर पड़ी हुई है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर की सड़कों को 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे। इधर विभागीय अधिकारियों ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया दिया। हालांकि कई जगह पेंच वर्क हुआ है तो ककुछ जगहों पर सड़क के गड्ढों को पाटने के लिए मिट्टी डाल दी गई है जिस कारण से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वर्कशॉप से केएूओयू स्टेशन जाना वाले मार्ग पर भी सडत्रक में मिट्टी भरान कर खानापूर्ति कर दी गई है। ऐसे में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें