बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टे बाज व 01 स्मैक तस्कर को किया गया गिरफ्तार*

** हल्द्वानी

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद में *जुआ/सट्टा व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान* के अंतर्गत के *पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के निर्देशन* में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा *सार्वजनिक स्थान पर अवैध रुप से सट्टे की खाई बाडी* करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए *01 व्यक्ति को तथा स्मैक की तस्करी करने वाले 01 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार* किया गया।

पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था व गश्त के पुलिस टीम द्वारा *उस्मान उर्फ घोडा पुत्र उमर* नि० मलिक का बगीचा पानी की टंकी बन्द गली थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष के *कब्जे से पैन गत्ता, सट्टापर्ची व नगदी 1110/- रु0 बरामद कर गफूर बस्ती बाबू के घर के आगे बाली गली मे थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार* किया गया।
जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIRNO-124/2024, धारा-13 G ACT पंजीकृत किया गया हैं।

*पुलिस टीम-*

1- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
2- कानि० 833 मो0 यासीन

*स्मैक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*

पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान *सराफत हुसैन उर्फ कबाडी पुत्र रिफाकत हुसैन* निवासी गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-38 वर्ष के *कब्जे से 09.54 ग्राम स्मैक बरामद* कर चोरगलिया रोड रेलवे फाटक से रेलवे स्टेश के विपरीत दिशा में रेलवे पटरी पर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल से *गिरफ्तार किया* गया।
जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIRNO-123/2024, धारा-8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।
अभि० पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

*पुलिस टीम*
1- SO श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
2-उ0नि0 निधि शर्मा
3-कानि0 मौ० यासीन
4-कानि0 भूपेंद्र जेष्ठा

Ad

सम्बंधित खबरें