बनभूलपुरा क्षेत्र अतिक्रमण-महापौर गजराज बिष्ट ने जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया की निगरानी की

हल्द्वानी नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जो इस बार बनभूलपुरा क्षेत्र में की गई। हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट ने जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया की निगरानी की। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, और अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए गए। इस अभियान की अगुवाई नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की, जबकि महापौर ने पहली बार व्यक्तिगत रूप से इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर से चेतावनी दी और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, क्योंकि यह न सिर्फ सार्वजनिक समस्याएं उत्पन्न कर रहा था, बल्कि उनके बच्चों को भी दिक्कत हो रही थी। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने वहां पहुंचकर अवैध कब्जों को हटाया। महापौर गजराज बिष्ट ने इस अभियान को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण शहर की सुंदरता पर धब्बा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे एक सुरक्षित, संगठित और विकसित हल्द्वानी के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें