देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय में इन दिनों आयुष्कामीय स्वास्थ्य शिविर चल रहा है। इस शिविर मे प्रदेश भर के आयुष विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा रहा है। मर्म चिकित्सा, नाडी प्रशिक्षण, अग्निकर्म, आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही नियमित योग सत्र का आयोजन एवं योग ब्रेक का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य उन्नयन हेतु विभिन्न विषयों पर डा. पंकज बच्च व्याख्यान भी दे रहे हैं। उन्होने बताया कि मर्म चिकित्सा अत्यंत गूढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सा विधि है। औषधीय रहित चिकित्सा है जिससे केवल 107 बिंदुओं पर दबाव डालकर चिकित्सा की जाती है। इसका उपयोग सरवाईकल स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका, घुटनों का दर्द आदि के दर्द, मूत्र रोग, प्रोस्टेट बढ़ना, डायबिटीज, गैस, अपच, भूख न लगना, लीवर संबंधी रोग आदि, लकवा, सेरिब्रल पाल्सी, मिर्गी आदि, माइग्रेन, शिरःशूल, अनिद्रा आदि में किया जाता है। उन्होने कहा कि यह एक बेहद सफल चिकित्सा विधि है। उन्होने कहा कि अब तक इस शिविर मे सैकडो लोग लाभ उठा चुके हैं। 01 फरवरी तक यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक लग रहा है।
सम्बंधित खबरें
सांसद श्री अजय भट्ट ने गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास हो रहे भू कटाव का निरीक्षण किया।
July 8, 2024
ज़िलाधिकारी वंदना सिंह ने अतिवृष्टि के कारण ब्रेकडाउन से प्रभावित पाइंस स्थित बिजली घर, मुख्य पंप गृह जल संस्थान और बिजली घर सूखाताल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
July 8, 2024
2023 का पुराना बारिश के बीच बस दुर्घटना का वीडियो जारी करने पर पुलिस की चेतावनी कोई भी जारी करेगा होगी कार्यवाही
July 8, 2024
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में ‘‘वसंतोत्सव-2024’’ पुस्तक का विमोचन किया।
July 8, 2024
उत्तराखंड में मॉनूसन सीजन में अभी और आफत आएगी
July 8, 2024