भतरौजखान गोकशी मामले की हो शीघ्र एसआईटी जांच : करन माहरा

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद अल्मोड़ा के भतरौजखान में हुए गौकशी प्रकरण पर गम्भीर चिन्ता प्रकट करते हुए इस मामले की एसआईटी जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे खत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भतरौजखान में गौ कशी का मामला सामने आया है। गौ कशी मामले के विरोध में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया है। करन माहरा ने कहा कि गौकशी प्रकरण में जो हरीश कडाकोटी नामक व्यक्ति आरोपी है, उसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद इस मामले को राजनैतिक रंग देने की नीयत से उक्त व्यक्ति का नाम कांग्रेस पार्टी से जोड़ते हुए स्थानीय विधायक श्री प्रमोद नैनवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने की चेष्टा की जा रही है जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उक्त हरीश कडाकोटी नामक व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है। चूंकि गौ कशी हुई है और गोकशी की घटना रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल एवं भाजपा के दर्जाधारी कैलाश पन्त तथा उत्तराखण्ड गौ रक्षा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश मठपाल उर्फ गौ दास महाराज के बीच हुए विवाद के तुरंत बाद घटित हुई है। अतः इस कोण से भी इस प्रकरण की एसआईटी जांच अत्यंत आवश्यक है। चूंकि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति विधायक प्रमोद नैनवाल के अपने गांव का रहने वाला है इसलिए यह मामला और भी गंभीर हो जाता है।
श्री करन माहरा ने कहा कि मैं स्वयं तथा कांग्रेस पार्टी संगठन मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के सौहार्दपूर्ण साम्प्रदायिक माहौल के हित में इस प्रकरण की अतिशीघ्र एसआईटी जांच की मांग करते हैं तथा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से अपेक्षा करते हैं कि प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे इसके लिए यथाशीघ्र एसआईटी का गठन करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें