
*भवाली
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में दिनांक 01.04.2025 को *प्रभारी निरीक्षक भवाली श्री उमेश मलिक के नेतृत्व* में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने वालों के विरुद *चौकी प्रभारी खैरना श्री प्रकाश सिंह मेहरा* द्वारा *अभियुक्त प्रताप राम पुत्र धनी राम* निवासी ग्राम सिलटना थाना भवाली नैनीताल के *कब्जे से 84 पव्वे देसी मसालेदार अवैध शराब के साथ अभियुक्त प्रताप राम को गिरफ्तार* किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली भवाली में fir no 10/25 60आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 प्रकाश सिंह मेहरा चौकी प्रभारी खैरना
2- का0 जगदीश धामी
3- का0 दर्शन चौधरी
