देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन ट्रैडिंग के नाम पर भोलेभाले लोगों को चूना लगाने के मामले का खुलासा किया है। एसटीएफ ने ऐसे ही एक सरगना को गिरफ्तार किया है जो अभी तक विभिन्न राज्यों में लोगों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा चुका है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार अल्मोड़ा में एक शिक्षक से इसी साल फरवरी में ऑनलाइन ट्रैडिंग के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी। पीड़ित ऑनलाइन ट्रेडिंग के लालच में ऐसे ही एक विज्ञापन के झांसे में आ गया। यहीं से ठगी का खेल शुरू हो गया। जब तक शिक्षक कुछ समझ पाता तब तक वह 30 लाख रुपये गंवा चुका था। इसके बाद पीड़ित ने उत्तराखंड पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज की। एसटीएफ तत्काल हरकत में आ गयी। एसएसपी अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल के निरीक्षक ललित मोहन को मामले की जांच सौंपी गयी। काफी मशक्कत के बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी चंदन कुमार यादव निवासी ग्राम मानिकपुर, पो0 पीरपैंती, मलिकपुर दियारा, भागलपुर, बिहार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।
सम्बंधित खबरें
दुष्यंत गौतम को पुनः बनाया पार्टी का प्रदेश प्रभारी
July 5, 2024
सूबे में पीएम-श्री योजना के तहत 225 स्कूल चयनित केन्द्र सरकार ने द्वितीय चरण में 84 विद्यालयों को दी मंजूरी
July 5, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड के अम्ब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ़ हिमालयाज़” एवं Amazon India के बीच एमओयू हस्तांतरित किया गया
July 5, 2024