भोलेभाले लोगों को चूना लगाने के मामले का खुलासा एसटीएफ ने ऐसे ही एक सरगना को गिरफ्तार किया

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन ट्रैडिंग के नाम पर भोलेभाले लोगों को चूना लगाने के मामले का खुलासा किया है। एसटीएफ ने ऐसे ही एक सरगना को गिरफ्तार किया है जो अभी तक विभिन्न राज्यों में लोगों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा चुका है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार अल्मोड़ा में एक शिक्षक से इसी साल फरवरी में ऑनलाइन ट्रैडिंग के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी। पीड़ित ऑनलाइन ट्रेडिंग के लालच में ऐसे ही एक विज्ञापन के झांसे में आ गया। यहीं से ठगी का खेल शुरू हो गया। जब तक शिक्षक कुछ समझ पाता तब तक वह 30 लाख रुपये गंवा चुका था। इसके बाद पीड़ित ने उत्तराखंड पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज की। एसटीएफ तत्काल हरकत में आ गयी। एसएसपी अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल के निरीक्षक ललित मोहन को मामले की जांच सौंपी गयी। काफी मशक्कत के बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी चंदन कुमार यादव निवासी ग्राम मानिकपुर, पो0 पीरपैंती, मलिकपुर दियारा, भागलपुर, बिहार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

Ad

सम्बंधित खबरें