फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को थाना भीमताल पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

* नैनीताल

जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल* के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल पर पंजीकृत मु०अ० सं०-40/2024 धारा 376 (2) (ठ) (ड)/506 भादवि में *नामजद /वांछित अभियुक्त अजय कुमार आर्या* पुत्र पुरुषोत्तम निवासी सांगुडी गांव भीमताल जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को बाईपास तिरहा रामलीला मैदान से पहले एस मोड से दिनांक 08/10/2024 को *गिरफ्तार* किया गया जिसे मा०न्या० के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी टीम

1- उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर
2- का ललित आगरी
3- का० जीवन कुमार

Ad

सम्बंधित खबरें