*भीमताल
*दिनांक 27.12.23* को भीमताल निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना भीमताल में अपनी *नाबालिक पुत्री* के दिनांक 26.12.2023 को समय 10 बजे घर से स्कूल के कागजात बनाने के लिए भीमताल जाने व *देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचने के सम्बन्ध में* तहरीर दी गयी।
दूसरे मामले में *दिनांक 27.12.23 को भीमताल निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक बालिका* के दिनांक 26.12.23 को समय 12.30 बजे घर से भीमताल जाने व *देर शाम तक घर वापस न आने के सम्बन्ध में* थाना भीमताल में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
प्रकरण को *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा गंभीरता* से लेते हुए *थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी को शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।*
जिस पर *तत्काल उ0नि0 भुवन जोशी* के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर *पुलिस टीम द्वारा काफी ढूंढ खोज के उपरांत उक्त दोनों गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल बरामद कर* परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*उक्त दोनों बालिकाओं के शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु उनके परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।*
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी,
2.उ0नि0 सिमरन
3.म0का0 विनीता