भीमताल पुलिस का बड़ा एक्शन, चरस तस्कर गिरफ्तार

 

नैनीताल: नैनीताल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस कड़ी में भीमताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है।

डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात), श्री सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी भवाली के नेतृत्व में, और थानाध्यक्ष भीमताल श्री विमल मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 206 ग्राम चरस बरामद की गई। इस संबंध में थाना भीमताल में भारतीय नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी चरस तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल रह चुका है और जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी:

अभियुक्त: पवन दुम्का (पुत्र श्री हीरा बल्लभ दुम्का), निवासी खैरोला पंत, भीमताल (उम्र 26 वर्ष)
पुलिस टीम:

उ0नि0 गगनदीप सिंह का0 जीवन कुमार का0 नरेश परिहार उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा (थाना भीमताल)

इस गिरफ्तारी से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में कड़ी चोट पहुंचाई गई है और पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें