बीजेपी युवा मोर्चे का नेता किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक गंभीर मामला सामने आया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नैनीताल के पूर्व जिला महामंत्री देव सिंह बगड़वाल को 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पीड़िता की मां ने 8 अक्टूबर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी अचानक लापता हो गई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी को देव सिंह बगड़वाल हरिद्वार ले गया है। बगड़वाल पहले भाजयुमो में नैनीताल जिला महामंत्री रह चुका है।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से हरिद्वार में दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही किशोरी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

जांच अधिकारी एसआई आशा बिष्ट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें