छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए संगम स्‍नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो एक बस से टकराने से उसमें सवार 10 लोगों की जान गई

प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। देर रात छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए संगम स्‍नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो एक बस से टकरा गई। यह हादसा प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बोलेरो के परखच्‍चे उड़ गए और उसमें सवार 10 लोगों की जान चली गई। हादसे में बस में सवार लोग भी घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि पास-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और चीख-पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आई, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया है। सभी मृतक कोरबा के निवासी बताए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने का आदेश दिया। साथ ही, घायलों के इलाज के लिए जरूरी उपाय करने की भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें