टूटा पुल, न टूटी उम्मीद : सहारा बनी चमोली पुलिस”


चमोली। ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर सुराईथोटा से 10 किमी आगे तमक नाला में पुल बह जाने से सम्पूर्ण मार्ग और आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई थी। इस आपदा के चलते नीती घाटी का संपर्क भी कट गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ प्रभारी श्री देवेन्द्र रावत अपनी पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुँचे। त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल पैदल यात्रियों के लिए मार्ग खोला गया है। पुलिस जवान खुद लोगों का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित तरीके से नाला पार करवा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति खतरे में न पड़े। संकट की इस घड़ी में चमोली पुलिस ने फिर साबित किया कि – सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सहारा भी है पुलिस।

Ad

सम्बंधित खबरें