कैप्शन : कांग्रेस पार्टी ही विकास की सोचती है : करन माहरा

  1.  देहरादून 14 अप्रैल. उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा अपनी चुनावी जनसभा में उत्तराखण्ड राज्य के ज्वलंत मामलों को उठाने तथा कांग्रेस की ओर से इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने क लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार राज्य के ज्वलंत मुद्दों अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निवीर योजना, किसानों के साथ हो रहे अन्याय, लगातार बढ़ रहे पलायन, बढ़ती बेरोजगारी और पहाड़ की महिलाओं के पहाड़ जैसी जिंदगी को केन्द्रित करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से इन सभी वर्गों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके विकास के केन्द्र में समाज के अंतिम छोर पर बैठा आदमी होता है। करन माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में लगभग 10 बार उत्तराखण्ड आ चुके हैं परन्तु उनके उत्तराखण्ड दौरे सैर सपाटे से अधिक कुछ नहीं थे। अब वे चुनावी सभाओं को संबोधित करने आ रहे हैं परन्तु उन्होंने न तो अपने सामान्य दौरों में उत्तराखण्ड के विकास की बात की और न ही चुनावी सभाओं में इन ज्वलंत मुद्दों पर अपना मुंह खोला। वे जितनी भी बार उत्तराखण्ड आये उन्होंने हमेशा यहां की गंगा-जमुनी संस्कृति और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का ही प्रयास किया। इस चुनाव में भी उन्होंने जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी को कोसने का काम किया वहीं दूसरी ओर हमारी आस्था के प्रमुख केन्द्रों मां धारी देवी एवं मां चन्द्रबदनी को अपना चुनावी हथियार बनाने का ही प्रयास काम किया।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एकबार फिर दोहराया कि मोदी जी को अंकिता भण्डारी के जघन्य हत्याकांड और वीआईपी के नाम उजागर न होने पर जवाब देना चाहिए था। सेना में सैनिक के स्थान पर अग्निवीर योजना शुरू करने पर युवाओं के भविष्य पर पडने वाले प्रभाव पर जवाब देना चाहिए था। राज्य में पिछले 7 सालों से लागातार हो रहे भर्ती घोटालों एवं भाई भतीजावाद पर जवाब देना चाहिए था। बेरोजगारी के कारण राज्य में लगातार हो रहे पलायन पर जवाब देना चाहिए था। परन्तु उन्होंने कांग्रेस को कोसने और अपनी व अपनी पार्टी की नीतियों के अनुसार केवल धार्मिक भावनायें भडकाने के अलावा कुछ नहीं कहा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने महिलाओं की समस्याओं, युवा व बेरोजगारों की समस्याओं, पलायन की समस्या, किसानों की समस्याओं पर अपना ध्यान केन्द्रित कर जतला दिया कि केवल कांग्रेस पार्टी ही राज्य व देश के विकास की सोचती है और करती है।
Ad

सम्बंधित खबरें