बड़ी चोरी का मामला काठगोदाम पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई बड़ी चोरी का मामला काठगोदाम पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ₹7.9 लाख के बहुमूल्य जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किया। काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 में वादी किशन राम के घर से 16 नवंबर को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। 19 नवंबर को मामले की एफआईआर संख्या 116/2024 धारा 305/331 बीएनएस के तहत दर्ज की गई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने गहन जांच और सुरागरसी के बाद आरोपियों गौरव कुमार (25) और बबलू आर्या (28) को वृद्धाश्रम के पास मल्ला चौफला से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। घटना के बाद वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, मानू प्रताप ओली और भुवन बंद्रा शामिल रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें