चमोली। शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीक मतदान का संदेश देने हेतु जनपद चमोली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निर्बाध एंव शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु चमोली पुलिस द्वारा आज थाना थराली, नारायणबगड व देवाल क्षेत्रान्तर्गत अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर आम मतदाता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त एंव निष्पक्ष होकर अधिक से अधिक मतदान करने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्धारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एंव शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में जनता में सुरक्षा एंव विश्वास बनाये रखना है।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहें।
July 6, 2024
आयुक्त श्री रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीडित परिवारों को बिना किसी परेशानी के तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही सहायता राशि मुहैया कराई जाए।*
July 6, 2024